*याद रखिये आपके जन्मदिन पर खुशियां मनाने वाले सैकड़ो होंगे, आपके विवाह उत्सव में शामिल होने वाले हजारों होंगे, आपके मरने के बाद भी अंतिम संस्कार में हजारों शामिल होंगे लेकिन जब आप अस्पताल में होंगे और आपके जीवनदान के लिए मात्र 2 से 4 यूनिट ब्लड की जरूरत होती है तो गैरो से मदद मांगने की नौबत आ जाती है और मानवता के नाते गैर मदद भी करतें है और अपने भाग खड़े होते है ....!*
रक्त मित्र बनिये
रक्तदान महादान