Please click here

INSTALL KULASYA APP

साभार....
भारतीय जनता पार्टी ने कम से कम एक दर्जन बार श्रद्धेय #वीर_सावरकर को #भारत_रत्न देने का वायदा किया है...2019 के असेम्बली चुनाव में तो पूरे चुनाव में यही मुद्दा लेकर भाजपा नेता महाराष्ट्र भ्रमण करते रहे !ऐसे लोगों को भारत रत्न और पद्मविभूषण दिए गए जिसे देखकर भाजपा और आरएसएस कैडर तक ने अपना माथा पीट लिया... मगर PM साहेब डिगे नहीं !!
एक विश्वस्तरीय क्रांतिकारी, महान विचारक- चिंतक- लेखक...काले पानी की सज़ा काटने वाले,करोड़ों लोगों के श्रद्धा के केंद्र,वीर दामोदर सावरकर को भारतरत्न पुरुस्कार देने में दस बार वायदा करने के वाबजूद... श्रद्धेय सावरकर जी को मरणोपरांत भारतरत्न क्यों नहीं जा रहा ?
आप दिल्ली के एक छुटकू से कालेज का नामकरण वीर सावरकर के नाम पर करके...लोगों को संतुष्ट करने की चेष्टा में हैं...लेकिन एक विश्वस्तरीय क्रांतिकारी को भारतरत्न देने में आपकी दिलचस्पी इसलिए नहीं है,क्योकि उनका नाम मोहनदास गांधी के वधकाण्ड में घसीटा गया था !चूंकि कथित सेकुलर मानसिकता वालों को वीर सावरकर से समस्या हैं... इसलिए दस वर्ष तक सत्ता में रहने के वाबजूद श्रद्धेय सावरकर को भारतरत्न नहीं दिया गया है...
26 जनवरी की पूर्वसंध्या पर, आशा है,स्व मनमोहन सिंह को मरणोपरांत भारतरत्न देने की घोषणा होना संभव है !जिस देश मे अपराधियों से लेकर जीवित अभिनेताओं तक के नाम पर स्कूल कालेजों के नाम रखे जाते हैं.... वहां एक कॉलेज का नाम श्रद्धेय वीर सावरकर के नाम पर रखकर...एक देशभक्त प्रचण्ड क्रांतिकारी का अपमान ही हुआ है...सावरकर जी का दोष बस इतना है कि वह हिन्दूत्व के विचार को धरातल पर उतारने के लिए जाने जाते हैं....

जयहिंदुराष्ट्र !!
अवधेश प्रताप सिंह कानपुर उत्तर प्रदेश,9451221253

#copypaste