
साभार.....
कुंभ में ध्यान देने वाली बात!
यदि आप तीर्थ स्थल पर गंदगी फैलाने के आदी हैं,प्लास्टिक और कूड़े कचरे को घाट पर छोड़ जाते हैं,नदी में साबुन लगाकर या उसमें थूक खखार करते हैं तो कुंभ में गंगा स्नान से सौ गुना पुण्य आप घर बैठकर प्राप्त कर सकते हैं। गंदगी फैलाने से बेहतर हुआ कि घर पर रहिए,कुंभ आपके लिए नहीं है।
माघ मेला क्षेत्र म्लेच्छ के स्थल प्लास्टिक, गंदगी,कचरा मुक्त रहे।दीनानाथ दीन जी कहते हैं,गंगा में पाप धोएं गंदगी नहीं। गंदगी एक प्रवृत्ति है,गंगा स्नान कर शपथ लें कि गंदगी से दूर रहेंगे।
साफ स्वच्छ प्रयागराज,अनुशासित और सत्यनिष्ठ प्रयागराज हमारी प्राथमिकता होनी चाहिए।वहां के दुकानदार भी इस बात के लिए प्रयास करें कि अनाप शनाप कीमतें न बढ़ाएं।
कुंभ में बहुत सी चीजें खो जाती हैं,कभी कभी खोना सोना हो जाता है।गंगा जी आइए,अपनी बुराइयों को यहां खो दीजिए,इस खोने के बदले में आपको जो स्वर्ण मिलेगा उसको आप इस जीवन और जीवन के उस पार भी खर्च करेंगे तो भी कम नहीं पड़ेगा।
जय भगीरथ नंदिनी
#महाकुंभ_2025