
#मोनालिसा #mahkunbh #kavikumarmanoj ,#महाकुंभ
महाकुंभ में किसको क्या फल प्राप्त हुआ नहीं पता पर क़सम से ये इंदौरी माला वाली तो मालामाल हो गई …गुरू पूरी लाइम लाइट खींच ले गई छोरी
पुजारी, मौलवी, शायर ,कलंदर डूब सकते हैं
जहां को जीतने वाले सिकंदर डूब सकते हैं
मैं इक नन्हा सा कतरा हूँ मेरी औक़ात ही क्या है
तेरी आँखों में तो लाखों समंदर डूब सकते हैं
