
मैं कभी भी राजनीति में नही आऊंगा -केजरू
लेकिन 3 बार चुनाव लड़ा
मैं कभी सिक्योरिटी नही लूंगा- केजरू
लेकिन ज़+ सिक्योरिटी ली
मैं कभी सरकारी गाड़ी नही लूंगा-केजरू
लेकिन वेगनार से कई SUV पर आ गया
मैं कभी सरकारी बंगला नही लूंगा-केजरू
लेकिन 100 करोड़ का शीश महल बनवा लिया
हमारी पार्टी पढ़े लिखे और टेक्नोक्रेट की पार्टी होगी - केजरू
लेकिन पार्टी में अमानतुल्ला और ताहिर हुसैन जैसे लोगों को भर लिया
मैं एक भरस्टाचार मुक्त समाज दिल्ली को दूँगा-केजरू
लेकिन दिल्ली को सबसे भरस्टाचारी सरकार दी
कांग्रेस के काले कारनामे खोल कर रख दूँगा- केजरू
लेकिन उसी कांग्रेस से लोकसभा चुनाव में हाथ मिला लिया
जब भी किसी नेता पर भरस्टाचार का आरोप लगे उसे इस्तीफा दे देना चाहिए-केजरू
लेकिन भरस्टाचार के गटर में गिरने पर भी खुद इस्तीफा नही दिया
राजनीति में परिवारवाद ख़त्म हो - केजरू
लेकिन जेल जाते ही पत्नी को पार्टी मुखिया बना दिया
आपने महिलाओं के लिए महिला पंचायत बनाई-केजरू
लेकिन स्वाति मालिवाल को अपने ही घर मे पिटवाया
कांग्रेस ने देश मे भरस्टाचार के रिकॉर्ड कायम किये-केजरू
लेकिन आतिशी कहती है सोनिया गांधी एक ईमानदार महिला है
मैं दिल्ली में भरस्टाचार के खिलाफ झाड़ू चलाऊंगा- केजरू
लेकिन दिल्ली को सबसे भर्स्ट सरकार दी
मोदीजी इस जन्म में तो आप हमको दिल्ली में नही हरा सकते-केजरू
अपनी सीट भी नही बचा सका केजरू
#आप के पापों की लिस्ट बहुत लंबी है रे केजरू!!
एक एक करके सबका जवाब देना होगा
झूट की उम्र बहुत लंबी नही होती
अन्ना की हाय तुझे बख्शेगी नही ..और तेरी झाड़ू तुझ पर ही चलेगी