
सचिन तेंडुलकर को काँग्रेस ने राज्यसभा में मनोनीत किया था .. उस समय सचिन अंतराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले चुके थे फिर भी भाजपा ने कभी गलती से भी उन पर कभी व्यकितगत टिपण्णी नही की क्योंकि भाजपा जानती है कि सचिन कांग्रेस के सांसद बाद में है , उससे पहले वो भारत का गौरव है .. 'भारत रत्न' है।
वहीं दूसरी ओर काँग्रेस और कांग्रेसियों ने लता मंगेशकर पर कई बार ओछी बात कही क्योंकि वो मोदीजी की प्रशंसक और समर्थक थीं।
कांग्रसियों ने उड़नपरी पी.टी.उषा को गालियां देने में भी कोई कसर नही रखी क्योंकि वो भाजपा सरकार के रहते 'भारतीय ओलंपिक संघ ' की अध्यक्ष हैं।
रोहित शर्मा पर काँग्रेस की घटिया टिप्पणी आपको अटपटी लग सकती है लेकिन काँग्रेस के लिये ये कोई नयी बात नही है। नीचता इनकी रग रग में भरी हुई है।
ये कुंभ को गाली देंगे .. जैसे कुंभ भाजपा का बनाये पंचांग से आता हो !
ये सेना को गाली देंगे ... जैसे भारतीय सेना की स्थापना भाजपा ने की हो !
ये रोहित शर्मा को गाली देंगे जैसे भारतीय टीम का चयन भाजपा के दफ्तर से होता हो , जैसे T20 विश्व कप की जीत से ही भाजपा महाराष्ट्र , हरियाणा और दिल्ली के चुनाव जीती हो \ud83d\ude03.
जब लोग सोचने लगते है कि अब काँग्रेस जितना गिरना थी गिर चुकी , अब इससे नीचे नही जा सकती .. ठीक उसी समय काँग्रेस सीना ठोकर और सौ मीटर नीचे गिरकर आपको चौंका देती है .. यही तो गाँधी परिवार की खूबसूरती है।
Ashish Retarekar