यूं ही (ऐंवें ई)

आजकल पूरे व्यापारी जगत के अंदर गुलाबो की चर्चा है.

पल में गुलाबो यहां, पल में गुलाबो वहां, पल में गुलाबो न जाने कहां\u2753

आजकल गुलाबों की स्पीड देखने वाली है। हर कोई गुलाबों को पाना तो चाहता है पर अपने पास रखना नहीं चाहता। पहले तो गुलाबों को सात तिजोरियों में ताले चाबी की देखरेख में बंद करके रखा जा रहा था, पर अब तो हाथ की हाथ आगे। यहां तक कि गुलाबों को लेने से पहले उसे आगे ठिकाने लगाने का प्रोग्राम सेट करते हुए भी लोगों को देखा जा रहा है।

वाह मोदी तेरे कारनामे निराले \ud83d\udccc

तेरे एक मास्टर स्ट्रोक ने पूरे बाजार को गर्म करके रख दिया। सोना देखते ही देखते 15000 बढ़ गया। गुलाबो लाऔ और सोना ले जाओ। कहने का मतलब यह है कि पूरा देश ही गुलाबो के रंग में रंग गया ।

जिनके पास 15-20 बंडलों से ज्यादा है उन्हें बड़े आदर सूचक शब्दों से संबोधित किया जा रहा है, इज्जत मान बख्शा जा रहा है पर हमारे जैसों 10-20 पत्तों वालों को तो हिकारत की नजर से देखा जा रहा है। खैर कोई बात नहीं इस बार ना सही अगली बार सही\u2757

मोदी तेरी लीला अपरंपार \u2757

हम जैसे क्या समझेंगें तेरी लीला तेरी लीला तो केजरीवाल जैसा घाघ भी नहीं समझ पाया।